धर्म, दर्शन और ज्योतिष की शोधपरक जानकारी - Infotrends

धर्म, दर्शन और ज्योतिष की शोधपरक जानकारी - Infotrends

सितंबर 2025 व्रत एवं पर्व सूची तथा माह का धार्मिक महत्त्व

infotrends
0
सितंबर 2025 व्रत एवं पर्व सूची

सितंबर 2025 व्रत एवं पर्व सूची

🔹 माह का धार्मिक महत्व

सितंबर 2025 हिन्दू पंचांग के अनुसार अत्यंत पावन माह है। इस माह में गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी, पितृ पक्ष प्रारंभ तथा शारदीय नवरात्रि जैसे प्रमुख पर्व पड़ रहे हैं। विशेषतः 7 सितंबर 2025 (भाद्रपद पूर्णिमा) को पूर्ण चंद्रग्रहण (Blood Moon Eclipse) भारत सहित उत्तराखंड में प्रत्यक्ष रूप से देखा जाएगा।

तिथि / दिवस व्रत / पर्व
3 सितम्बर (बुध) परिवर्तिनी एकादशी
4 सितम्बर (गुरु) वामन जयंती
5 सितम्बर (शुक्र) ओणम, प्रदोष व्रत
6 सितम्बर (शनि) गणेश विसर्जन, अनंत चतुर्दशी
7 सितम्बर (रवि) भाद्रपद पूर्णिमा एवं पूर्ण चंद्रग्रहण
8 सितम्बर (सोम) पितृ पक्ष प्रारंभ
10 सितम्बर (बुध) विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी
14 सितम्बर (रवि) अष्टमी का श्राद्ध
15 सितम्बर (रवि) नवमी का श्राद्ध
17 सितम्बर (बुध) इंदिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध, कन्या संक्रांति
18 सितम्बर (गुरु) गुरु पुष्य योग
19 सितम्बर (शुक्र) मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
21 सितम्बर (रवि) सर्वपितृ अमावस्या
22 सितम्बर (सोम) शारदीय नवरात्रि आरंभ, घटस्थापना
25 सितम्बर (गुरु) विनायक चतुर्थी
30 सितम्बर (मंगल) महा अष्टमी
📌 विशेष सूचना: 7 सितंबर 2025 को लगने वाला पूर्ण चंद्रग्रहण धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। ग्रहण का स्पर्श 21:58, मध्य 23:42 और मोक्ष 25:26 पर होगा इस ग्रहण का सूतक 07 सितंबर 2025 को दिन में 12:58 से प्रारंभ हो जायेगा, इस ग्रहण के दौरान स्नान, दान एवं जप का विशेष महत्व बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!